सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हे जननि! तव चरण-वंदन

हे जननि! तव चरण-वंदन वार दूँ तुझ पर ये तन-मन हे जननि! तव चरण वंदन दिव्य है तू इस धरा पर स्वर्ग है चरणों में तेरे तू ही बहती है लहू बन माँ मेरी रग-रग में मेरे धूप जो भव-दु:ख ये सारा तू है छाया, तू ही उपवन हे जननि!... तेरे अमृत-रस-धार से ही नवल जीवन हो सुसिंचित दृष्टि तेरी है कृपामयि वचन प्रति पल प्रेम पूरित तू प्रकृति की सृजन-शक्ति तू प्रकृति का प्रथम चिन्तन हे जननि!... तू ही शक्ति, तू ही दुर्गा तू ही लक्ष्मी, तू ही काली ये सभी हैं रूप तेरे तू ही प्रति कण बसने वाली तेरी महिमा सबसे न्यारी गायें प्रतिपल सुर-नर-मुनि जन हे जननि!... है अभागा पुरुष वह जो प्रेम से सिंचित न तेरे धैर्य धारे धरा-सी तू चाहे कितने दु:ख घनेरे सोख लेती कष्ट दारुण विष की गर्मी जैसे चंदन हे जननि!...

हरि दर्शन

हरि दर्शन तड़पत है मन तकें नयन मृदु वचन पवित्र आचरण सत्य कथन सेवा मगन सहायक निर्धन प्रभु चिन्तन मन दर्पण सब प्रभु अर्पण कृपा अयन प्रभु मिलन हर्षित तन-मन धन्य जीवन

गोरी चली है

गोरी चली है सज-के, सँवर-के ललचें लाल कोमल पाँव महावर दमके करे निहाल मादक ध्वनि छम-छम पायल हिरनी-चाल चूड़ी छनके कँगना खन-खन लोग बेहाल कानों झुमके कमर करधनी बिंदिया भाल लाल अधर कपोल दमकते ज्यों उषाकाल माँग में टीका द्युति दामिनि की है नागिन बाल रसिया सारे मर-मिट जाये हैं नेत्र विशाल ज्यों कामायिनी जगत धन्य हुआ रूप कमाल

साया

नज़रें उठाकर देख मैं तेरा साया हूँ छुप के छुपाकर देख मैं तेरा साया हूँ दिल से लगाकर देख मैं तेरा साया हूँ पास में आकर देख मैं तेरा साया हूँ दु:ख की धूप में तुझे नज़र मैं आती हूँ सुख की छाँव में मैं ओझल हो जाती हूँ पग-पग तेरे साथ मैं तेरा साया हूँ दिन हो या हो रात मैं तेरा साया हूँ चाह हमेशा यही खुशी के रंग बिखेरूँ जब-जब हो तुम थकित अंक में अपने ले लूँ चाँद मेरे हमराह मैं तेरा साया हूँ तेरी ही मुझे चाह मैं तेरा साया हूँ विधि का है यह मेल मैं तेरे साथ में हूँ जीवन का यह खेल मैं तेरे साथ में हूँ थक ना, ना कर आह मैं तेरा साया हूँ भर ले मन में उछाह मैं तेरा साया हूँ हार नहीं मानूँगी मैं अंतिम साँसों तक वचन निबाहूँगी पिया आखिरी रातों तक मुझमें समाकर देख मैं तेरा साया हूँ हर जनम बुलाकर देख मैं तेरा साया हूँ

हमारा प्यारा गाँव

मैं तुम निकले शहर को तकता रहा जाते युवाओं को हमारा प्यारा गाँव. मैं तुम रहते शहर में बाट जोहता बूढ़ी सूनी आँखों हमारा प्यारा गाँव.